संभल, जून 26 -- किसानों को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी और अन्य सुविधाओं का लाभ अब एक ही छत के नीचे मिलेगा। इसके लिए जिले में सात एग्री जंक्शन (वन स्टॉप शॉप) खोले जाएंगे। कृषि से स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्रीजंक्शन) योजना के तहत 2025-26 में जिले में 07 वन स्टॉप शॉप खोलने का लक्ष्य शासन से मिला है। वन स्टॉप शॉप से किसानों को प्रगतिशील खेती की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें जिला मुख्यालय तक दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वन स्टॉप शॉप में किसानों को बीज, उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएंट, वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं किसानों को किराये पर लघु कृषि यंत्र देने की व्यवस्था भी रहेगी। साथ ही किसान यहां कृषि निवेश, कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, तकनीकी ...