गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर महोत्सव 2026 के तहत चंपा देवी पार्क में आयोजित 07 दिवसीय विराट कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के पांचवें दिन कृषि से किसानों की आय दोगुनी करने और जल संरक्षण आधारित खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया।‌ विशेष कृषि सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप और आधुनिक तकनीक आधारित खेती ही किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बना सकती है। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित,'कृषि से समृद्धि, पर ड्रॉप मोर क्रॉप' विषयक सत्र में कृषि विशेषज्ञों और प्रवक्ताओं ने किसानों को उन्नत, प्राकृतिक और कम लागत वाली खेती के विविध आयामों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल संर...