गढ़वा, जुलाई 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता और कृषि से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर डीसी ने सभी विभागों को लक्ष्य आधारित कार्य करने, किसानों को योजनाओं की अधिकतम जानकारी देने और निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए विभागीय समन्वय, पारदर्शिता और ज़मीनी क्रियान्वयन बेहद आवश्यक है। योजनाएं तभी सफल होंगी जब उसका प्रत्यक्ष लाभ कृषको...