देहरादून, सितम्बर 1 -- कृषि विभाग में कार्यरत कृषि सहायकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने राज्य की 670 न्याय पंचायतों में तैनात कृषि सहायक कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की मांग रखी। मंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में कुशाल सेमवाल, ललित सिंह, कलावती, संगीता नौटियाल, प्रकाश राणा, बबलू शर्मा, सुभाष तोमर, कुलदीप समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...