दरभंगा, नवम्बर 16 -- केवटी। ननौरा पंचायत के कृषि सलाहकार शैलेन्द्र प्रसाद सिंह की मौत की खबर पंचायत व उनके गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ननौरा पंचायत और मझिगामा गांव के जनप्रतिनिधियों और लोगों का उनके घर पर तांता लग गया। सभी इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर हतप्रभ थे। घटना की खबर सुनते ही परिवार वालों पर मानो पहाड़ टूटकर गिर पड़ा हो। पत्नी निर्मला देवी के क्रंदन और चीत्कार के बीच रह-रहकर वह यह कहकर बेहोश हो रही थी कि 'कोन अपराध के सजा देलह हो दैब'। मुखिया कंचन देवी तथा गांव के महिला-पुरुष उन्हें ढाढ़स बंधा रहे थे। कृषि सलाहकार शैलेन्द्र की तीन संतानों में एक बड़ी पुत्री अलका की शादी हो चुकी है। मझले बेटे रौशन कुमार बैंक में छत्तीसगढ़ में कार्यरत हैं। छोटे पुत्र सौरभ कुमार सूरत में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। इधर, प...