सीवान, जून 11 -- भगवानपुर हाट। जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर गांव के रहने वाले प्रगतिशील मत्स्य कृषक मनोज सहनी 13 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाले अंतर्देशीय मात्स्यिकी और जल कृषि सम्मेलन में शामिल होंगे। इसमें शामिल होने के लिए बिहार सरकार के मत्स्य विभाग पटना के संयुक्त निदेशक ने उन्हें पत्र भेजा है। मत्स्य कृषक मनोज ने बताया कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र मिलने से वे बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि 13 जून को इंदौर में आयोजित इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए वे 11 जून को सुबह पटना से हवाई जहाज से प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...