जहानाबाद, जनवरी 29 -- काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमथुआ पंचायत भवन में ड्यूटी कर रहे कृषि समन्वयक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित कृषि समन्वयक रंजन कुमार ने काको थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजन कुमार ने धरहरा गांव निवासी फंटूश कुमार व दो अन्य व्यक्तियों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान आरोपितों ने पंचायत भवन पहुंचकर उनके साथ बदसलूकी एंव मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कृषि समन्वयक सप्ताह में केवल एक या दो दिन ही आते हैं, जिससे किसानों को कार्यों में परेशानी होती है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इस मामले में काको थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथम...