हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। नैनीताल में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. कंचन नैनवाल एवं डॉ. शशि तिवारी ने अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक कर उनके माध्यम से क्षेत्रीय किसानों को प्रेरित करना था। डॉ. सी. तिवारी ने प्रतिभागियों को मिशन को सफल बनाने की शुभकामनाएं दीं और शीघ्र प्रमाण पत्र वितरण की जानकारी दी। नरेंद्र सिंह मेहरा ने सभी वैज्ञानिकों और समन्वयक सर्वेश चंद्र पाल का आभार जताया। समापन पर डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. सुधा जुकारिया, डॉ. बलवान, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. सी. तिवारी, कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...