बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। कृषि विभाग ने नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत जिले के तीन ब्लॉकों का चयन किया है। इन ब्लॉकों में दुबौलिया, बहादुरपुर और कुदरहा शामिल है। यहां पर विभाग ने कृषि सखियों की तैनाती की है। अब इन्हें मोबाइल डिवाइस दिया जाना है, जिसके लिए सरकार की तरफ से चार हजार रुपये दिया जाएगा। उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने विकास खंड बहादुरपुर, दुबौलिया और कुदरहा में संचालित नेचुरल फार्मिंग के समस्त कलस्टर प्रभारी और वरिष्ठ प्राविधिक सहायक व नोडल अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि विभागीय निर्देश के अनुसार कृषि सखियों को मोबाइल डिवाइस संचालित करना है। समस्त कृषि सखियों को योजना के तहत मोबाइल डिवाइस के लिए धनराशि जल्द से जल्द भेजना है। धनराशि देने के पहले 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर इस बात का अनुबन्ध कराया जाना है कि...