मऊ, मई 21 -- पहसा। कृषि विज्ञान केन्द्र, पिलखी में मंगलवार को नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फॉर्मिंग योजना अंतर्गत चयनित कृषि सखी/सीआरपी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कृषि सखियों का स्वागत करते हुए प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी को उनके कार्यों और दायित्व के बारे में बताया। बताया यह प्रशिक्षण 20 से लेकर 24 मई तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर प्रशांत देव सिंह, कैलाश राम, श्रीरामकृष्ण ने भी प्रशिक्षणार्थियों को प्राकृतिक खेती विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिले के 21 कलस्टर के 42 कृषि सखियों का प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि सखियों को...