सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- पुपरी। कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में कृषि संबंधित पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जून 2025 सत्र के लिये इग्नू में नामांकन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 है। इस सत्र में चार पाठयक्रम डीडीटी, सीएफओ सीपीएफ एवं एडीएफ में नामांकन हो रहा है l ये सभी कृषि संबंधी पाठ्यक्रम है। डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन ऑर्गेनिक फार्मिंग, सर्टिफिकेट इन पोल्ट्री फार्मिंग और अवेयरनेस प्रोग्राम इन डेयरी फार्मिंग पाठयक्रम में नामांकन ऑनलाइन हो रहा है। छात्र अब यूजीसी के नई अधिसूचना के अनुसार ड्यूल डिग्री ले सकते हैं। छात्र अपना कोई अलग कोर्स करते हुए साथ में ये कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा के साथ सर्टिफिकेट कोर्स में भी एक ही साथ नामां...