भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। औराई ब्लॉक के माधोपुर गोपपुर गांव में बुधवार को नैनो उर्वरक विषयक किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें नैनो उर्वरक की उपयोगिता एवं अनाज उत्पादन बढ़ाने के विषय में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। इफको लखनऊ के उप महाप्रबंधक, विपणन एसके वर्मा एवं वरिष्ठ सहायक अधिकारी मनोज दूबे और बी फैक्स तुलंगा अध्यक्ष सुशील दूबे ने किसानों से संवाद कर नैनो की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दिए। इस दौरान उप महाप्रबंधक इफको ने किसानो को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग विधि एवं लाभ की जानकारी दिए। बताया कि इस समय गेहूं की बुवाई हो रही है। समस्त किसान नैनो डीएपी से पांच मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज शोधित कर बुवाई करें एवं दानेदार डीएपी की मात्रा आधी प्रयोग करें। नैनो डीएपी 500 मिलीलीटर की बोतल से 100 किलो...