लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से कृषि संकाय में पहली बार चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 120 सीटों पर शुरू हो रहे इस कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। इसके तहत कोर्स से छात्रों के संपूर्ण विकास एवं व्यावहारिक शिक्षा के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। इन्हें आधिकारिक सहमति देने के लिए सोमवार को फैकल्टी बोर्ड व बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई, जिसमें इस पर मुहर लगी। संकायध्यक्ष प्रो. गौरी सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया छात्रों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की 6वीं डीन समिति की सिफारिशों के अनुरूप तैयार कोर्स पढ़ाया जाएगा। पाठ्यक्रम में वैकल्पिक एवं मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम, एनसीसी, एनएसएस की गतिविधियां शैक्षिक भ्रमण और अन्य अनुभवात्मक शिक्षण गतिविधियो...