प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की 171वीं बैठक में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के कृषि संकाय को बड़ी सौगात दी गई है। विश्वविद्यालय को 'मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना में शामिल कर लिया है। अब यहां के कृषि संकाय में पढ़ने वाले मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवारों के छात्र-छात्राएं भी इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। इस फैसले पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कृषि संकाय के शिक्षक डॉ. अनुज कुमार मिश्र ने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक स्तर पर 25, परास्नातक के दस छात्रों को प्रति मा...