बहराइच, जून 2 -- बहराइच, संवाददाता। 29 मई से 12 जून 2025 के मध्य संचालित होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 को जनपद में संचालित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी नोडल तथा उप निदेशक कृषि को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अभियान अन्तर्गत तीन टीमों द्वारा प्रतिदिन 09 निर्धारित ग्रामों में अलग-अलग समय पर सुबह आठ बजे से 11 बजे दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक तथा दोपहर तीन बजे से छह बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रकार जनपद में 135 ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। डीएम मोनिका रानी ने कृषि अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों, कृषि एवं एलाइड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यक्रम में स्वयं तथा न्यायपंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं। ...