देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बैतालपुर विकास खण्ड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में कृषि विभाग की तीन टीमों ने विजिट किया। उन्होंने किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार लेने का तरीका बताया। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य के नेतृत्व में टीम ने बैतालपुर विकास खण्ड के चतुर्भुजपुर, सकरापार, सिरजम, रूच्चापार, महुआ, सिरजम देई, लखनचंद, इटवा व जमुना में कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गयी। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने को कृषि मंत्रालय द्वारा देश भर में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया गया है। 29 से 12 जून तक चले किसान खेत की ओर के तहत किसानों के साथ संवाद किया जा रहा है। इसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसान...