लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 29 मई से 12 जून तक लगातार 15 दिनों तक लोहरदगा जिले के 135 गांव में किसानों को ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, लोहरदगा कृषि विज्ञान केंद्र एवं आईसीएआर के वैज्ञानिक, जिले कृषि विभाग के साथ-साथ प्रगतिशील किसान भी भाग लेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डा हेमंत कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार के लैब दू लैंड के अंतर्गत आईसीएआर के वैज्ञानिकों द्वारा लैब में किये गए नए अनुसंधान को किसानों की खेत तक पहुंचायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को आत्मनिर्भर एवं आधुनिक बनाने की दिशा में अनेक योजनाएं चलई जा रही हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत विकसित- कृषि संकल्प अभियान, एक महत्वाकांक्षी पहल ...