अमरोहा, जून 3 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांव अहरौला तेजवन, फौंदापुर, वारसाबाद, हसनपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव दमगड़ी, बिजनौरा, सकतपुर, अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के गांव खेड़की, नौगावां तगा में कार्यक्रम हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र एवं भारतीय कृषि अनुसंधान के केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ के वैज्ञानिकों समेत कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तीन टीमों ने गांव-गांव जाकर किसानों को खरीफ फसलों, मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, गन्ने के साथ सहफसली खेती, फसल सुरक्षा, पशुपालन में रिपीट ब्रीडिंग, संतुलित राशन, अनुवांशिकी संबंधी समस्याओं की बावत किसानों को जागरूक किया। डा. अजयवीर विश्नोई, डा. सुशील कुमार, डा. डी दिव्या ने पशुओं में तेजी से फैल रही रिपीट ब्रीडिंग की समस्या और दूध देन...