मेरठ, जून 2 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 दिनों तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। कृषि श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों को योग कराया गया। योग प्रशिक्षक पुष्पेंद्र कुमार त्यागी ने योग की विभिन्न मुद्राओं की जानकारी दी। पुष्पेंद्र त्यागी ने बताया कि हम योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकते हैं। डॉ. रामजी सिंह, कुलसचिव ने कहा कि नियमित रूप से कम से कम आधा घंटा योग अवश्य करना चाहिए। संचालन डॉ. विपिन कुमार ने किया। डॉ. वीपी सिंह, इं. जयवीर सिंह, डॉ. अशोक यादव, डॉ. सर्वेश लोधी एवं भारी संख्या में विश्वविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...