नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए संस्थानों में खाली पड़े सभी पद तुरंत भरने चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि छात्रों के भविष्य से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), पूसा में आयोजित राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चौहान ने बताया कि देश के कई कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रशासनिक पद लंबे समय से खाली हैं। संसदीय समिति की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएआर में 31 मार्च 2025 तक कुल 3,550 पद रिक्त थे। इस पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शोध के लि...