गया, नवम्बर 3 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कृषि और विकास अध्ययन स्कूल के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा जीवन विज्ञान विभाग के सहयोग से 'अर्न वाइल यू लर्न: अनलॉक प्रॉस्पेरिटी थ्रू मशरूम' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वामीनाथन भवन में आयोजित कार्यशाला में करीब 100 छात्रों ने मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन के व्यावहारिक प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह कहा कि 'कृषि शिक्षा का लक्ष्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर और नवाचारशील बनाना है। मशरूम उत्पादन जैसे उद्यमशील प्रशिक्षण भविष्य के भारत की कृषि अर्थव्यवस्था के स्तंभ बनेंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय भविष्य में कृषि उद्यमिता और तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों के सा...