लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में कृषि शिक्षा व उससे जुड़े शोध- अनुसंधान एवं प्रशिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार पांच सदस्यीय कमेटी गठित करेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस संबंध में विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए। श्री शाही सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अनुंसधान तथा कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए किए जा रहे कार्यों तथा धरातल पर उनके व्यवहारिक प्रयोग में आ रहे गतिरोध की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान श्री शाही ने कहा कि उपकार को सभी कृषि विश्वविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के साथ समन्वय बनाकर शिक्षा, प्रशिक्षण तथा अनुसंधान के कार्य को उत्कृष्टता के स्तर पर ले जाना होगा। इसे व्यवहार...