कोडरमा, जुलाई 24 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में कृषि, आत्मा विभाग की समीक्षात्मक बैठक प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें बीटीएम चंदवारा संतोष कुमार सिंह द्वारा किसान मित्रो को केसीसी , कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना, किसान समृद्धि योजना आदि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं बताया गया कि मिलेंट मिशन अन्तर्गत जो किसान मडुवा की खेती करते हैं वे किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना फार्म आनलाईन जमा कर सकते हैं और सभी किसान मित्र को निर्देशित किया गया कि सभी अपने अपने पंचायत में किसानों का मडुवा और फसल बीमा करवाने का निर्देश दिया। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकार...