रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेस के संस्थापक विजय भरत को सम्मानित किया गया। उन्हें एक्सीलेंस इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड ट्रेनिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास अथावले ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। विजय भरत वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक हैं, पिछले 18 वर्षों से चलंत कृषि स्कूल के माध्यम से किसानों को उनके गांव-खेत में जाकर प्रशिक्षण दे रहे हैं। विजय भरत ने कहा कि यह सम्मान लाखों मेहनती किसानों की सामूहिक यात्रा की पहचान है। यह प्रेरणा और कृषि वैज्ञानिकों को भी स्टार्ट-अप की दिशा में प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...