कोडरमा, अप्रैल 11 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) कोडरमा की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. चंचिला कुमारी व विषय वस्तु विशेषज्ञ (पादप रोग विज्ञान) नुपुर चौधरी ने जयनगर प्रखंड के रेभनाडीह के प्रगतिशील किसान मुरलीधर के खेतों व बागवानी का भ्रमण बुधवार को किया। बागवानी क्षेत्र में किया गया विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती भी उन्होंने देखा। दोनों वैज्ञानिकों ने उनके बाग में उगाई जा रही फसलों की स्थिति का अवलोकन किया और बागवानी क्षेत्र में सब्जियों की खेती के लिए उपयोगी तकनीकों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कीट व रोग प्रबंधन, खेत को अनावश्यक कीटों से बचाने के उपाय, फसल चक्र की उपयोगिता और ग्रीष्मकालीन सब्जियों की खेती से संबंधित जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...