किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, संवाददाता। शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत किशनगंज के तीन प्रखंडों के नौ पंचायतों में विकसित कृषि संकल्प अभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज द्वारा कृषि मंत्रालय,भारत सरकार की "विकसित कृषि संकल्प अभियान" योजना के तहत जिले के तीन प्रखंडों-दिघलबैंक, पोठिया और ठाकुरगंज-के कुल नौ पंचायतों में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गठित तीन टीमों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर किसानों को कृषि के विविध पहलुओं की जानकारी दी। टीम-1 ने दिघलबैंक प्रखंड के सिंगहिमारी, लोहागड़ा और लक्ष्मीपुर पंचायतों में, टीम-2 ने पोठिया प्रखंड के नौकट्टा, कुशियारी और गोरूखाल पंचायतों में तथा टीम-3 ने ठाकुरगंज प्रखंड के मालिन...