बिजनौर, फरवरी 28 -- क्षेत्र के कई गांवों में बिंदल शुगर मिल चांगीपुर इकाई प्रमुख, गन्ना अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिक डॉ. विकास मलिक की निगरानी में ट्रेंच व होरिजेंटल विधि से गन्ना बुवाई कराई गई। बुधवार को बिंदल शुगर इकाई प्रमुख शशि गुप्ता एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ विकास मालिक, उपाध्यक्ष गन्ना जितेंद मालिक की उपस्थिति में बसंत कालीन गन्ना बुवाई में ट्रेंच विधि द्वारा गन्ना बुवाई एवं प्रजातिवार गन्ना बुवाई कराई गई। उन्होंने किसानों को बताया कि 118 की बुवाई में टुकड़ों के ऊपर 1.5- 2 इंच मिट्टी डालना एवं 15023 गन्ना प्रजाति की बुवाई पर 13 से 14 किलो डीएपी प्रति बीघा की दर से प्रयोग करने का परामर्श दिया। जल प्लावित क्षेत्र में को 98014 प्रजाति का चयन करना तथा संतुलित खाद का प्रयोग पेड़ी प्रबंधन चोटी बेधक कीट के नियंत्रण आदि विषय पर विस्तार से प्रशि...