पटना, फरवरी 18 -- देशभर के 250 प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और सात राज्यों के 1600 से अधिक किसान कृषि प्रक्षेत्र के अनुसंधान और भविष्य की संभावनाओं पर बिहार में तीन दिनों तक मंथन करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर का तीन दिवसीय रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह 20, 21 और 22 फरवरी को पटना में होगा। इस दौरान कृषि मेला, कृषि प्रदर्शनी के अलावा राष्ट्रीय सेमिनार का भी होगा। इसके अलावा बेहतर काम करने वाले किसान पुरस्कृत भी होंगे। यह जानकारी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर के निदेशक डॉ. अनूप दास ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी क्षेत्र अपने बीते 25 वर्षों की उपलब्धियां की चर्चा तो करेगा ही, साथ ही भविष्य की 25 वर्षों की अपनी कार्य योजन...