आजमगढ़, नवम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से प्रायोजित धान परीक्षण का प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया। धान की 35 संकर प्रजातियों का परीक्षण लेदौरा कृषि विज्ञान केंद्र पर चल रहा है। जिसके कटाई का समय हो गया है और किसानों को जागरूक करने के लिए यहां पर प्रक्षेत्र दिवस को कटाई दिवस के रूप में मनाया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एलसी वर्मा ने बताया कि केंद्र पर उपकार लखनऊ की ओर से धान की 35 संकर प्रजातियों पर शोध चल रहा है। यह परीक्षण 4.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर तीन उपचार के माध्यम से 105 रेंडोमाइज्ड ब्लाक डिजाइन का प्रयोग किया गया है। यह शोध जनपद की क्लाइमेटिक कंडीशन के अनुकूलतन के आधार पर नई धान की प्रजाति रिलीज होकर खाद्यान्न मे आत्मनिर्भरता की अहम कड़ी साबित होगी। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एमपी गौत...