बोकारो, जून 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के कई गांवों में कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिकों का एक दल किसानों के द्वार तक पहुंचा। इस अभियान के तहत वैज्ञानिकों ने पेटरवार प्रखंड के कोनारबेडा, पुरनापानी, कातरबेडा, एटके, रूकाम, लेपो, जाराडीह, एवं काटम कुल्ही गांवों में पहुंचा। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों के दल ने आम बागवानी, टपक विधि सिंचाई योजना और खेतों में लगी फसलों का निरीक्षण किया। साथ हीं विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत वैज्ञानिकों ने किसानों से सीधा संवाद किया और विभिन्न फसलों के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉ अरूण नाथ पुरान ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से शुरू किया गया है जो आगामी 12 जून तक च...