काशीपुर, नवम्बर 7 -- काशीपुर। गन्ना संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा बाजपुर परिक्षेत्र के ग्राम रजपुरा में शुक्रवार को एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने नव घोषित नीति के विषय में किसानों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ना बुवाई के समय गन्ना किसान अपनी खेत की अच्छे से तैयारी कर लें, जिन गन्ना किसानों को शरद कालीन गन्ना की बुवाई करनी है वह उत्तम बीज का चुनाव करें। बैठक में गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार, प्रमोद कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...