गोरखपुर, जून 6 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के आठवें दिन ब्लॉक पिपराइच के ग्राम बेला, हरपुर तथा इस्लामपुर में कृषक संवाद किया गया। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय तथा उद्यान वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ विवेक प्रताप सिंह ने किसानों से समस्याएं और उनके समाधान को जाना। इस दौरान उपनिदेशक कृषि धनंजय सिंह, सहायक विकास अधिकारी दशरथ भारती, उद्यान विभाग के अधिकारी शशिमुरारी पांडेय के साथ किसानों को कार्यक्रम के उद्देश्य जैसे खरीफ फसलों की नवीनतम उन्नत तकनीक की जानकारी, धान की सीधी बुवाई, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, मृदा जांच तथा प्राकृतिक खेती की जानकारी दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...