जहानाबाद, मई 31 -- किंजर, एक संवाददाता। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा शनिवार को किंजर पंचायत भवन में किसानों को जागरूक करने के लिए सीधा संवाद किया गया। इस मौके पर आईसीएआर एवं कृषि विकास केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कई तरह के किसानों को लाभ से संबंधित जानकारियां दी गई। खेतों में उर्वरक की मात्रा, मिट्टी जांच, खरीफ फसल की बुआई के समय खेतों को वैज्ञानिक पद्धति से तैयार करना, खरपतवार नियंत्रण, पौधे में लगने वाले रोगों से बचाव का उपाय, मशरूम उत्पादन हेतु प्रशिक्षण भारत सरकार से मिलने वाले किसान सम्मान निधि योजना हेतु किसान निबंधन आदि की महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई। इस मौके पर किंजर, करहरी, नगला, खैरा, सोहसा,...