बिहारशरीफ, जून 3 -- 3 सदस्यीय वैज्ञानिकों का दल पहुंचा नूरसराय के मुजफ्फरपुर गांव किसानों की सभी समस्याओं का किया समाधान फोटो : नूरसराय01-नूरसराय प्रखंड के मुजफ्फरपुर गांव में मंगलवार को किसानों से बात करते वैज्ञानिक डॉ. रणधीर कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नालंदा उद्यान महाविद्यालय के 3 सदस्यीय कृषि वैज्ञानिकों का दल मंगलवार को मुजफ्फरपुर गांव पहुंचा। दल में हॉर्टिकल्चर प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार, फल वैज्ञानिक डॉ. दिव्या तिवारी व डॉ. साहिना प्रवीण शामिल थीं। उन्होंने आम व कटहल के पेड़ों का जायजा लिया और किसानों को उनकी सुरक्षा के उपाय बताये। पेड़ व फल से संबंधित किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया। किसान संजीव कुमार, साधु कुमार, अशोक प्रसाद ने कटहल के पेड़ से फल गिरने और तना व डाल में दरार या फटने की समस्या बतायी। डॉ. रणधीर ने बत...