हाजीपुर, दिसम्बर 21 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर में देशी इनपुट डीलरों के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.अनिल कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान,कृषि विज्ञान केन्द्र के निर्देश में विधायक अवधेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि इनपुट डीलरों को खाद,बीज,कीटनाशक विक्रेता का प्रशिक्षित कर उन्हें पैरा-एक्सटेंशन पेशेवर बनाना है। ताकि वे किसानों को बेहतर और वैज्ञानिक सलाह दे सकें। कृषि उत्पादकता बढ़े जल संरक्षण हो और ग्रामीण आजीविका में सुधार हो। साथ ही यह कोर्स बिना कृषि स्नातक की डिग्री के भी डीलरों को लाइसेंस लेने में मदद करता है। प्रशिक्षण 48 सप्ताह के लिए आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के द्वारा क...