मेरठ, जून 23 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शास्त्री भवन के सामने नवनिर्मित योग वाटिका का रविवार को उद्घाटन किया गया। योग वाटिका का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर केके सिंह ने किया। इस योग वाटिका में योग की 10 मुद्राएं स्थापित की गई है। हिंदी योग मुद्राओं के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी योग की शिक्षा ले सकेंगे और योग का लाभ उठा सकेंगे। कुलपति ने कहा योग का महान विज्ञान भारत की धरती से निकलकर विश्व भर में पहुंचा है। योग एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की जिसको सार्थक करते हुए पूरा विश्वविद्यालय योग में भाव में डूब गया। योग से तन और मन स्वस्थ रहता है। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह, निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट डॉ. आरएस सेंगर, डॉ. विवेक धामा, डॉ. कमल खिलाड़ी, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ बिजेंद्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, ...