मेरठ, मई 15 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गुरुवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड भूमेश मावी ने कहा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को एचडीएफसी बैंक मे रोजगार देकर उनको आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर 62 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और उनमें से छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग कर बैंक हेतु चुना गया। इस दौरान निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रो. आर एस सेंगर, जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग का प्लेसमेंट प्रोफेसर सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...