मेरठ, सितम्बर 17 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार शाम दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए नकाबपोश हमलावरों ने एक छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने छात्र पर फायरिंग भी की। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। वारदात के बाद कृषि विवि में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने सीओ को मौके पर भेजा। पीड़ित छात्र की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन के पास एक छात्रा, राजा निवासी गांव निलोहा से बातचीत कर रही थी। इसी दौरान दर्जनभर युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और राजा पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे संभलने का मौका नहीं दिया और ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाने लगे। इस दौरान छात्रा वहां से जान बचाकर भागी और पास मौजूद लोगों स...