कुशीनगर, मई 9 -- कुशीनगर। कुशीनगर में संचालित होने वाले महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण अभी शुरू हुआ है, लेकिन विश्वविद्यालय में नए सत्र में छात्रों की पढ़ाई प्रारंभ करने की तैयारी जारी है। पिछले सत्र में विश्वविद्यालय का नाम वेबसाइट पर नहीं दिखाने और छात्रों के रुचि नहीं लेने के कारण सभी सीटें रिक्त रह गई थीं। इस कारण पिछले सत्र में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई थी। इस बार विश्वविद्यालय का नाम वेबसाइट पर दिखा रहा है। कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी एजी की 30 सीटों पर नामांकन होना है। चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग जुलाई में होगी और कक्षाएं अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। विश्वविद्यालय की कक्षाएं तमकुहीराज के बभनौली स्थित गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान के प्रशासनिक और प्रयोगशाला में संचालित होंग...