मेरठ, अगस्त 6 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन प्रसार निदेशालय ने किया। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह ने की। बैठक मे निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्रों की तीन वर्षीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक मे विश्वविद्यालय के 20 कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यों का किसानों के बीच अंगीकरण, प्रभाव और मूल्यांकन प्रस्तुत किया। उपकार के उप महानिदेशक डॉ. परमेन्द्र सिंह ने बताया कि इस तरह की समीक्षा बैठक वर्ष में एक बार जरूर आयोजित की जाए, जिससे कि उपकार और कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यों का मूल्यांकन कर प्रसार को एक नई दि...