मेरठ, जून 9 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रविवार को विदेशी संस्थाओं से जुड़कर अंतरराष्ट्रीय योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. केके सिंह रहे। कार्यक्रम पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कुलपति डॉ. केके सिंह ने कहा कि योग ने न केवल भारतीय समाज को बल्कि संपूर्ण विश्व को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य का मार्ग दिखाया है। मुख्य वक्ता वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बसंत महेश्वरी ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम प्रणाली नहीं बल्कि विश्व को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक सेतु भी है। इस दौरान इंडोनेशिया बाली के भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित इंद्र उद्ययन, भारतवर्ष के प्रतिष्ठित योग शिक्षक भारत सिंह, डॉ. दुष्यंत कुमार, शुभम सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ...