अयोध्या, नवम्बर 18 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब विश्वविद्यालय में कार्यरत एक दैनिक श्रमिक का आवास पर फंदे से लटकता शव मिला। मृतक की पहचान राकेश कुमार मौर्य (54) पुत्र सत्यराम, निवासी डाभासेमर, मसौधा (अयोध्या) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह देर तक राकेश कमरे से बाहर नहीं निकले। संदेह होने पर आसपास के लोग विश्वविद्यालय स्थित उनके आवास पर पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी विनोद सिंह को सूचना दी गई। सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंद कमरे को तुड़वाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार विश्वविद्यालय के कमरा नंब...