रामपुर, जून 5 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े युवाओं ने स्टेडियम निर्माण और कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिले भर के युवा प्रदेश कैंप कार्यालय पर जमा हुए। पंचायत कर युवाओं ने खेती बाड़ी से संबंधी समस्याएं उठाते हुए कृषि एजुकेशन पर भी जोर दिया। जिले में युवाओं का मजबूत संगठन खड़ा करने का भी संकल्प लिया। इसके बाद युवा फहद हसीब के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जहां पर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। जिसमें युवाओं के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्टेडियम निर्माण,ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेतीबाड़ी की नई तकनीक उपलब्ध कराने और कृषि विश्व विद्यालय की स्थापना करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में आनंद पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा,लकी पाशा,शबी पाशा...