भागलपुर, जुलाई 26 -- सबौर नगर पंचायत स्थित हरिजन टोला के पीछे कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर झोपड़ी बनाने की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। बताया जा रहा है कि यह जमीन कृषि विश्वविद्यालय की है और इस पर पूर्व से ही कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और एक दर्जन से अधिक लोग हाल में बाहर से आकर झोपड़ी बनाकर रहने की तैयारी में लगे हुए हैं। कृषि विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. राजेश ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड से इसकी जांच करवायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...