झांसी, मार्च 5 -- झांसी,संवाददाता केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का 11 वां स्थापना दिवस भव्यता से मनाया जाना है । इस दौरान शुष्क भूमि क्षेत्रों में टिकाऊ खाद्य प्रधाणियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह आयोजित कर रहा है। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए दिनांक 5 से 7 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा। इसका मुख्य विषय शुष्क भूमि क्षेत्रों में टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए विस्तार रणनीतियाँ रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 5 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर विश्ववि...