लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में एक दर्जन से अधिक विषयों में ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सों में सामान्य विद्यार्थियों से लेकर प्रोफेशनल तक अपना नामांकन करा सकेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत इन ऑनलाइन कोर्सों को अगले सत्र से शुरू करने की उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) ने अनुशंसा की है। इन ऑनलाइन कोर्सों में होम गार्डेनिंग से लेकर ई एग्रीकल्चर, पर्यावरण संरक्षण, रिमोट सेंसिंग, आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन एण्ड एनिमल ब्रीडिंग तथा एग्रीकल्चर जर्नलिज्म जैसे विषयों को शामिल किया हैं। नियमित छात्रों के लिए यह सभी कोर्स ऑप्शनल (वैकल्पिक) विषय के रूप में शामिल किए जाएंगे। प्रदेश के चारों राजकीय एवं एक डिम्ड कृषि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति को लागू कर पूरी कृषि शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन की तै...