लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नाराजगी जताई है। बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उन्होंने कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालयों व बीज विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए कि वह स्थापना से लेकर अभी तक की उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश करें। यही नहीं अगले वर्ष की कार्ययोजना को भी वह प्रस्तुत करें। यही नहीं कृषि विज्ञान केंद्रों व कृषि ज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों के वेतनमान की विसंगितयों पर भी उन्होंने रिपोर्ट तलब की। खरीफ सीजन में उर्वरक वितरण की उन्होंने समीक्षा की और कहा कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाए। उर्वरक वितरण के समय किसी भी प्रकार की टैगिंग न की जाए। डिजिटल क्रॉप सर्वे के आ...