मेरठ, नवम्बर 25 -- सरदार पटेल कृषि विवि में सोमवार को कुलपति डॉ. केके सिंह की अध्यक्षता में कुलपति सभागार में राज्य कृषि विकास योजना (एसएडीपी) और प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम आरकेवीवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए नई परियोजनाओं को लेकर बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से आए अधिष्ठाताओं, निदेशकों, परियोजना अन्वेषकों एवं सह-अन्वेषकों ने 30 नई परियोजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। परियोजना अन्वेषकों ने अपनी-अपनी परियोजनाओं का विवरण रखते हुए बताया कि किस प्रकार ये प्रस्ताव किसानों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। बैठक में सदन ने 19 प्रस्तावों को वित्त पोषण के लिए शासन को भेजने पर सहमति जताई। कुलपति ने कहा कि यदि शासन से स्वीकृति मिलती है तो विश्वविद्यालय में शिक्षा, शोध एवं प्रसार को और अधिक गति मि...