मेरठ, नवम्बर 22 -- दौराला। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार के घर कुछ दिन पूर्व हुई करीब 40 लाख रुपये की चोरी की घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। कोई क्लू भी हाथ नहीं लगाया है। कृषि विवि के टेक्नोलॉजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार अपनी पत्नी शिवांगी और दो बच्चों के साथ 01 नवंबर को मुजफ्फरनगर के झिंझाना में भतीजी के शादी समारोह में गए थे। रात में मकान में घुसे चोर ताला तोड़कर एक लाख 60 हजार रुपये नकद और लगभग 38 लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। शादी से लौटने पर मकान का दरवाजा खुला देख चोरी का पता चला था। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था पर उनसे भी कुछ जानकारी नहीं हो सकी थी। चोरी को काफी बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी सुराग नहीं जुटा पाई है। पुलिस ने पीड़ित के ...