मेरठ, नवम्बर 15 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कुलपति डॉ. केके सिंह ने की। प्रत्येक महाविद्यालय के सर्वोत्तम व्याख्यान विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए। विकसित उत्तर प्रदेश पर पोस्टर भी प्रदर्शित किए। व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का, द्वितीय आदित्य गुप्ता और तृतीय सचिन यादव ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरूशी अमरजीत गुप्ता, द्वितीय प्रीती और तृतीय स्थान वंश ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को 5100 रुपये, 3100 और 2100 रुपये से सम्मानित किया गया। पद्मश्री सेठपाल सिंह, प्रगतिशील मत्स्य कृषक रजनीश चौधरी, नीलम त्यागी, शरद चौहान, एफपीओ निदेशक हर्षवर्धन त्यागी ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...